कल तक बेटे को, माँ को घर का काम करते देख, पीडा होती थी, सलाह भी देता की तुम अधिक काम न किया करो, पर अब उसके विचारो में परिवर्तन आ गया था, क्योकि कल तक वह माँ का बेटा ही था, अब पत्नी वाला भी हो गया है, इसी लिए पत्नी की पक्षधरता करते हुए बोले – माँ, तुम आजकल लेटी क्यों रहती हो ? तबियत तो ठीक है न ?
– है बेटा, उम्र अधिक हो गयी है, काम करने से थक जाती हूँ, बहु आ गयी है तो थोडा आराम भी कर लेती हूँ ……,
– माँ, अपनी बात को पूरा कर भी नहीं पायी थी की बेटा बीच में ही बोल पडा ।
– लेकिन माँ, सुकन्या से काम न कराया करो, अपने पिता के घर में उसने कभी कोई काम नहीं किया, यहाँ करेगी तो उसकी तबियत खराब हो सकती है ।
–बहु ने तो कभी ऐसा कहा नहीं, बल्कि वह स्वयं ही मुझे आराम करने की सलाह देती है ।
– उसके कहने से क्या होता है, तुम्हे खुद सोचना चाहिए ।
– बेटे की बातो को सुनकर माँ को विश्वास नहीं हो रहा था की उसका अपना बेटा यह बात बोल रहा है, पर सामने तो बेटा ही खडा था ।
जीवित राख्नका लागि तपाईंको
आर्थिक सहयोग महत्वपूर्ण हुन्छ ।
No comments:
Post a Comment